निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा को मतदाताओं का मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन और आर्शीवाद
बाजपुरः नगर पालिका वार्ड नं08 सुभाष नगर से निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा को मतदाताओं का भरपूर जनसमर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है। बढते जनसमर्थन से जहां कविता शर्मा के हौसले बुलंद है वही विरोधियों मे चिंता और मायूसी दिखाई दे रही है। निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा से जनता बहुत प्रभावित नजर आ रही है। श्रीमती कविता शर्मा द्वारा अपने समर्थको के साथ वार्ड क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर मतदाताओं से मिला जा रहा है। इस दौरान कविता शर्मा को लोगों का भरपूर आर्शीवाद भी मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान डा0 जोगेश चन्द शर्मा,सागर शर्मा,दीपक शर्मा,निशा शर्मा,मीना,वेदप्रकाश,राकेश ,रमेश पासी,धमेन्द्र कोहली,शिल्पी शर्मा,कन्नू सिघंल सहित दर्जनो समर्थक मौजूद थे।