पं0 सुभाष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के पक्ष में मांगे वोट
बाजपुरः नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के पक्ष में कांग्रेसी नेता एंव पूर्व ब्लाॅक प्रमुखपति पं0 सुभाष शर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डो में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से नगर पालिका क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल लूट खसोट ही हुई है। बाजपुर क्षेत्र में बाढ़ से पूरा नगर प्रभावित हर वर्ष होता रहता है इसका समाधान भी नहीं किया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि इस बार बाजपुर मेें बदलाव की अवश्यकता है जिससे की नगर में विकास हो सके। उन्होने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार के पक्ष में वोट मांगे। उन्होने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 तारीक को चुनाव निशान बल्ला पर मोहर लगाकर राजकुमार को अपना आर्शीवाद प्रदान करे।