भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के समर्थन में राजेश कुमार ने मांगे वोट
बाजपुर: नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों में चुनाव प्रचार किया । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने कहा कि हर वार्ड में जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है । नगर के वार्ड नं08 सुभाष नगर में प्रचार के दौरान पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार ने वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि 23 तारीक को कमल के फूल के निशान पर मोहर लगाकर गौरव शर्मा को विजयी बनाए। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि आप का वोट बाजपुर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने में बहुत अहम है। प्रदेश संगठन ने गौरव शर्मा को अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाया है अब उन्हे पालिका अध्यक्ष बनाना हम सब लोगों का दायित्व बनता है।
इस दौरान भाजपा नेता मंजीत सिंह राजू,उमा जोशी,जीत सिंह,अजय जिन्दल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।