नगर पालिका चुनावः वार्ड नं08 से निर्दलीय प्रत्याशी कविता शर्मा को मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन
किसी के बहकावे में नहीं आएगे कविता शर्मा को विजयी बनाएगे
बाजपुरः सुभाष नगर वार्ड नं08 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी कविता शर्मा ने महिलाओं के साथ चुनाव प्रचार ने तेजी पकड ली है। श्रीमती कविता शर्मा ने लोगों को सम्मान पूर्वक कहा कि वे किसी के बहकावे न आये और विकास के लिए चुनाव निशान बंगला पर मोहर लगाकर अपना अर्शीवाद देकर विजयी बनाए। उनकी जीत हर वार्डवासी की जीत होगी। श्रीमती कविता शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग एक बार मौका दें आपको पता चल जाएगा कि विकास क्या होता है। इस दौरान सुभाष नगर वार्ड नं0 8 में हमारा सभासद कैसा हो कविता शर्मा जैसा हो जैसे नारो से पूरा महौल यू बन गया समझों कविता शर्मा को विजय बनाने को लेकर बन गया है। चुनाव प्रचार में अल्का शर्मा,निशा शर्मा,किरन शर्मा, विमला शर्मा ,ममता शर्मा,शानू शर्मा,वैष्णवी शर्मा आदि मौजूद थे।