धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात, विकास कार्यों का लिया जायजा
उत्तराखंड : ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पिछले दो दिनों में चहल पहल देखी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वहां पलायन आयोग की बैठक ली, भू कानून पर बैठक ली महिला उद्यमियों और स्वरोजगारियों से संवाद किया। रात्रि विश्राम के दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। गुरुवार को सुबह सुबह मुख्यमंत्री मॉर्निंग वॉक पर निकले।
सुबह की सैर पर निकलते हुए सीएम धामी ने विधानसभा भराड़ीसैंण में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में हमारी सरकार सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से इस संपूर्ण क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भेंट कर प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक व सुझाव भी लिए।
बुधवार को सीएम धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कई महत्वपूर्ण बैठकें की। राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में भी प्रतिभाग भी किया। जिसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि और ग्रामीण उद्यमी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कार्यशाला में सभी के अनुभव और सुझावों का सुना।