उत्तराखंडहल्द्वानी

एक्शन में पुलिस और परिवहन विभाग

हल्द्वानी : परिवहन विभाग ने तीन टीमें बनाकर कालाढूंगी, कोटाबाग, भीमताल, लालकुआं, रामनगर मार्ग पर यातायात नियम रौंदकर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान 57 वाहनों पर चालानी कार्रवाई और छह वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान पानी की टंकी लेकर जा रहे ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई की गई। मरचूला हादसे के बाद से परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी ने हल्द्वानी, कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव, रामनगर मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जगदीश चंद्र ने रामनगर, मोहन, मरचूला और एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र ने हल्द्वानी, भीमताल और लालकुआं मार्ग पर चेकिंग की। इस दौरान नियमविरुद्ध संचालन, परमिट शर्तों का उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस, हेलमेट, सीट बेल्ट, भार वाहन में सवारियों का परिवहन आदि अभियोग शामिल रहे। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने कहा कि सभी वाहन नियमानुसार ही चलेंगे। प्रवर्तन की कार्रवाई नियमित रूप से चलेगी। उधर, नैनीताल पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार से एक्शन में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 ओवरलोड वाहनों के चालान किए और तीन वाहनों को सीज कर दिया। डीजीपी अभिनव कुमार के आदेश पर नैनीताल पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर शिकंजा कस दिया है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने ओवरलोडिंग में आठ बसों और 23 कारों का चालान किया। इसके अलावा टैक्सी समेत तीन वाहनों को सीज कर दिया है। एसपी यातायात हरबंश सिंह ने बताया कि सभी थाना-चौकियों को निर्देशित किया गया है कि निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों की गंभीरता से चेकिंग की जाए। लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। सोमवार को भी दस से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट समेत बिना कागजात के वाहनों चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *