मिनी स्टेडियम में आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
देश के अंदर खिलाड़ियों का बहुत सम्मान बड़ा है एवं खेलकोटे से अच्छी-अच्छी नौकरियां प्राप्त हो रही है:राजेश कुमार
बाजपुर : मिनी स्टेडियम बाजपुर में आयोजित एकल अभियान अभियुदम क्लब द्वारा आंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार पहंचे। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये।
इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि जब हम छोटे थे तो कहा जाता था पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे होआगे खराब मगर आज खेल के क्षेत्र में बहुत भविष्य उज्जवल है देश के अंदर खिलाड़ियों का बहुत सम्मान बड़ा है एवं खेलकोटे से अच्छी-अच्छी नौकरियां प्राप्त हो रही है वर्तमान की धामी सरकार भी इस कार्य को बाखूबी कर रही है कबड्डीप्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रतापपुर की टीम विजेता रही एवं उपविजेता बारिया दौलत रही। इस प्रकार बालिका वर्ग में काशीपुर की टीम बालिका वर्ग विजेता रही उपविजेता दिनेशपुर की टीम रही, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कुणाल ने प्राप्त किया, बालिका में 100 मीटर दौड़ में प्रीति ने ,200 मी ऋषभ, 400 मीटर में अंशिका व 400 बालक वर्ग में अंकित ने प्राप्त किया।
इस दौरान संगठन मंत्री दीप सिंह नरेश, युवा प्रभारी राकेश सिंह, संभाग ग्राम स्वराज प्रभारी राजेश, गंगाराम सूरी ,अंकुश,अजीत, ममता, संभाग प्रमुख अरविंद सरस्वती, रेखा ,उत्तम, तारावती सहित सैकड़ो खिलाड़ी बालक व बालिका उपस्थित रहे।