उधम सिंह नगरबाजपुर

श्रीरामभवन धर्मशाला में हुआ तहसील दिवस का आयोजन, जिसमें 153 शिकायत आयी

बाजपुर : तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को श्री रामभवन धर्मशाला बाजपुर में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में नाली निर्माण, नाली सफाई, सड़क, बिजली, दिव्यांग/बोना प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, खनन आदि से सम्बन्धित 153 शिकायतें/मांग पत्र पंजीकृत हुई जिसमे से आधे से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है की हर व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए प्रत्येक गांव में लगातार बहुउद्देशीय शिविर लगाये जा रहे है । इसी के चलते आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिससे की नगरवासी भी अपनी समस्या का त्वतरित समाधान करा सके।

वही कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की जो समस्या है उसे उसी स्तर पर ही समाधान करें ताकि लोगों को अनाश्यक इधर-उधर कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को संबंधित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, जल संस्थान, नगर पालिका, सहकारिता, कृषि, बाल विकास, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा स्टांल लगाकर लोगों को जानकारियां दी गयी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई।

तहसील दिवस में अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य बीज प्रमाणीकरण व पूर्व सांसद बलराज पासी, गौरव शर्मा, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता विद्युत विवेक काण्डपाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *