प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर्स उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ चीनी मिल बाजपुर की गन्ना पेराई सत्र 2024-25 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया
बाजपुर : जिलाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर्स उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ चीनी मिल बाजपुर की गन्ना पेराई सत्र 2024-25 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । उन्होंने कहा गन्ना पेराई जल्द शुरू होने वाला है इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ले, ताकि समय से गन्ना पेराई प्रारम्भ हो सकें।
महाप्रबंधक चीनी मिल हरवीर सिंह ने बताया कि चीनी मिल का बॉयलर आदि मशीनों का मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जो 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि गन्ना पेराई समय से प्रारम्भ की जा सकें। जिलाधिकारी ने चीनी मिल में मेंटेनेंस आदि के कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण करें व माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में गन्ना पेराई शुरू करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, गौरव शर्मा, महाप्रबंधक उत्तराखंड शुगर्स विजय पाण्डे, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, महाप्रबंधक चीनी मिल हरवीर सिंह आदि मौजूद थे।