बाजपुर

भाजपा नेता राजेश कुमार ने श्रमिको के साथ चीनी मिल के जीएम से की मुलाकात

बाजपुर : भाजपा नेता एंव पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने बाजपुर चीनी मिल श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ चीनी मिल अतिथि गृह में प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह के साथ भेंट वार्ता कर शासन के द्वारा फिटमेंट प्रक्रिया हेतु मांगी गई रिपोर्ट पर चर्चा की । चीनी मिल के मृतक आश्रितों के नियोजन के संबंध में चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटायी। साथ ही इस दौरान चीनी मिल सुरक्षा कर्मियों की मांग अक्टूबर से उनका कार्य पर लिए जाने के संबंध में भी वार्ता की । प्रधान प्रबंधक ने समस्त विषयों पर विस्तृत जानकारी दी ।
इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा चीनी मिल की समस्याओं के समाधान के लिए है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं  कैबिनेट मंत्री गन्ना विभाग सौरभ बहुगुणा गंभीर है, उसी का परिणाम है कि लंबे समय से रूकी मृतक आश्रितों को भी जल्द नियुक्ति मिलने जा रही है । चीनी मिल का आधुनिकरण हो रहा है, रूका हुआ एरियर एवं लंबे समय से चीनी मिल कर्मचारियों की मांग फिटमेंट की प्रक्रिया को लेकर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से हुई मुलाकात का परिणाम और शुभ संकेत है की सचिव द्वारा फिटमेंट प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक विषयों पर रिपोर्ट मांगी है । अब गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ता है।
 इस दौरान कर्मचारी सूर्यमणि पांडे, कुलवंत सिंह, अग्रसेन, ठाकुर, काली, सेवक, दौलत सिंह, पवन कुशवाहा, नफीस अहमद, राजेंद्र सिंह, ओम पांडे, जोगेंद्र कुमार, महावीर राम, प्रीत, शंभू यादव, सोनू कुमार, अशोक मिश्रा, भगवान चौहान, राकेश कुमार, कमर अली, रामकेवल कुशवाहा सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *