उत्तराखंडहल्द्वानी

बोरा बोले:राजनैतिक साजिश के तहत मुझे फंसया गया है

हल्द्वानी: भाजपा से जुड़े कद्दावर नेता मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। महिला उत्पीड़न को लेकर क्षेत्रवासियों व्याप्त जनाक्रोश और कार्यवाही नहीं होने से विपक्ष के लगातार हमलावर रूख के बीच नैनीताल पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो के आरोपित नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता भी हासिल की है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर फरार कराने वाले बोरा के मददगारों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपित बोरा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में था। रामपुर में वह अपने अधिवक्ता से मिलने पहुंचा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की पांच टीमें मुकेश बोरा की तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस ने मुकेश बोरा को भगाने वाले लोगों को भी सह अभियुक्त के रूप में विवेचना में जोड़ा है, साथ ही उत्तर प्रदेश के रामपुर से पुलिस ने मुकेश बोरा को गिरफ्तार किया है।

एसएसएपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है। दुग्ध संघ में काम करने वाली महिला ने मुकेश बोरा पर दुष्कर्म और उसीक बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। महिला की तहरीर पर मुकेश बोरा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही बोरा फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बोरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें यूपी, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में डेरा डाले थी। गिरफ्तारी के बाद मुकेश बोरा ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। बोरा ने दावा किया कि उसके खिलाफ साजिश रची गई है। गिरफ्तारी के बीच बोरा को हल्द्वानी कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस के चंगुल में फंसे बोरा ने मीडिया को देखकर बड़ा दावा भी किया। मुकेश बोरा ने कहा कि मेरे साथ साजिश हुई है। कहा वर्षों से जो मुझे चुनाव में नहीं हरा पाए। आज उन्होंने यह अंतिम हथकंडे के रूप में मेरी 34 साल की मेहनत बरबाद करने की कोशिश की है। मुझे गोल्जयू देवता और न्ययापालिका पर भरोसा है। जो भी परिणाम सामने आएंगे, मुझे स्वीकार होंगे। इस बीच पत्रकार के साजिशकर्ता के नाम पर सवाल पर बोरा ने कहा कि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *