बाजपुर

व्यापारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाजपुर : व्यापारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद राजहंस के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई करने की मांग की।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राजहंस ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के सामने सब्जी विक्रेता एवं शॉपिंग कांप्लेक्स के व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया सब्जी मंडी की दुकान में आवंटित की गई है। लगभग सभी दुकानों की छत से पानी टपकता है एवं दुकानों की ऊंचाई कम है जिसको लगभग 4 फीट ऊंचा कराया जाए। तहसील के गेट पर पेयजल प्याऊ की मरम्मत कराकर उसे सुचारू रूप से चालू कराया जाए। चोरियों को गंभीरता से लेते हुए शॉपिंग कंपलेक्स एवं सब्जी मंडी में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। सब्जी मंडी के प्रांगण में बरसात के मौसम में यहां पर पानी भर जाने के कारण कीचड़ हो जाती हैं। आरसीसी डलवाई जाए। शॉपिंग कांप्लेक्स में बिजली की तारों का जाल वीछा हुआ है विद्युत विभाग को आदेश कर दुरुस्तीकरण कराया जाए। शहर में यातायात व्यवस्था सही कराई जाए इंटर कॉलेज में पार्किंग बनी हुई है वहां पर वहां खड़े करवाए जाए। बाढ़ से प्रभावित व्यापारियों को मुआवजा दिलाया जाए। तथा रेलवे फाटक के पास भी एक सुलभ शौचालय बनवाया जाए।

इस मौके पर बंटी ठक्कर देवेंद्र शर्मा,राजू वाल्मीकि,भगवान सिंह म्यान, पन्नालाल,नत्था सिंह,प्रवीन जिंदल, राकेश मौर्य,गोविंद सिंह,रामचंद्र, प्रदीप कुमार,संजीव प्रतिक,भूरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *