मनदीप कौर संधू को पैरा ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर एसडीएम ने किया सम्मानित
बाजपुर : पैरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर बाजपुर आने पर मनदीप कौर का स्थानीय लोगों एंव प्रशासन द्वारा सम्मानित कर स्वागत किया गया।
विकास खण्ड कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी द्वारा मनदीप कौर को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मंदीप कौर का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अन्तराष्ट्रीय कोच अर्जुन सिंह गौराया ,आर्म रेसलिंग चेपिंयन दलजीत सिंह गौराया,साई एथेलिंक्स कोच रमनदीप सिंह मान, रघुवीर सिंह विर्क, एडवोकेड राजेश पाण्डे,काजुम अली,विपिन गौतम,डा0 विनय कुमार ,कुन्दन सिंह विष्ट ,चन्द्रका फैगाट,महेश रावत (खेल सम्वयक) दीपक चौहान आदि मौजूद थे।