डीएम की अध्यक्षता में बाजपुर उपजिला चिकित्सालय की प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न
रूद्रपुर/बाजपुरःकलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बाजपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर को उच्चीकृत कर सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय बनाया गया है इसलिए चिकित्सालय में मरीजों को सभी सुविधाएं व दवाएं मुहैया करायी जाएं।
चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष हेतु चिकित्सालय की सुचाऊ व्यवस्थाओं के लिए 59.67 लाख की धनराशि की अनुमोदित की। समिति द्वारा चिकित्सालय को सीएमएसडी द्वारा जो औषधियां पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही हैं उन्हें स्थानीय स्तर से क्रय करने की भी स्वीकृति दी गयी, साथ ही चिकित्सालय में पार्किंग को ठेके में देने, मरीजों के लिए औषधि, सर्जिकल सामग्री खरीदने हेतु 1 लाख 6 हजार धनराशि अनुमोदित की गयी। समिति द्वारा चिकित्सालय में सफाई हेतु दैनिक मजदूरी पर दो कार्मिक रखने की भी स्वीकृति दी गयी साथ ही चिकित्सालय परिसर में जलभराव निवारण हेतु सिंचाई विभाग से आंगणन बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, पीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. के.के.अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, एसीएमओ डॉ. एस.पी.सिंह, चिकित्सा अधीक्षक बाजपुर चिकित्सालय डॉ. पी.डी.गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कमल किशोर भट्ट, विधायक प्रतिनिधि डी.के. जोशी, सचिव आईएमए बाजपुर डॉ. विरेन्द्र सिंह, डॉ. विनय यादव, चीफ फार्मासिस्ट मुकेश कुमार, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रीना सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाजपुर मनोज दास आदि मौजूद थे।