पालिका में ग्राम लखनपुर-खमरिया को किसी भी कीमत में शामिल नहीं होने देंगे: विजेंद्र डोगरा
बाजपुर।ग्राम लखनपुर-खमरिया को बाजपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित नही किये जाने के विरोध में दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकियू के किसान नेता विजेन्द्र डोगरा के नेतृत्व में डीएम उदय राज को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की।भाकियू के किसान नेता विजेंद्र डोगरा ने कहा भाजपा के नगर पालिका पद के दावेदारों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं सीएम को पत्र देकर ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया,ग्राम चकरपुर, ग्राम मुंडिया पिस्तौऱ देहात हिंदू बाहुल्य क्षेत्र बता कर बाजपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा सत्ताधारी दल के कुछ नेता अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए शामिल करना चाहते हैं।जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया के समस्त ग्रामीण पुरजोर विरोध करते हैं।ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया में 80 प्रतिशत कृषि भूमि है तथा ग्रामसभा में अधिकांश मजदूर वर्ग निवास करता है। उपरोक्त ग्रामसभा के नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत संम्मिलित होने से ग्रामीणों को ग्रामसभा क्षेत्रांतर्गत मिलने वाले समस्त लाभ समाप्त हो जायेगें और मजदूर वर्ग के लोगों को बेवजह के टैक्सों से जूझना पड़ेगा। ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया के समस्त ग्रामीण ग्रामसभा में ही निवास करना चाहते हैं।और ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया को बाजपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित करने का पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा आपसे अनुरोध है ग्रामसभा लखनपुर-खमरिया को बाजपुर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित न किये जाने वास्ते संबंधित को निर्देशित करने। उन्होंने कहा है कि पहले भी हम हाईकोर्ट से नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में कैस जीते हुए हैं। अगर शामिल किया गया तो इसको लिए हमें आंदोलन भी चलना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे और हाई कोर्ट भी जाना पड़ा उसे भी पीछे नहीं हटेंगे। और किसी भी कीमत पर नगर पालिका में शामिल नहीं होने देंगे। इस मौके पर सतपाल गर्ग, ज्ञानसिंह,जसवीर,जमुना सिंह, विनोद कुमार,सोनू,मलकीत,दीपक, राजकुमार,ज्योति,इरशाद,सुखदेव राजेश,बालक राम,मुकेश,धर्मपाल आदि मौजूद थे।