ग्राम केशोवाला के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बाजपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम केशोवाला के राजकीय प्राथमिक विधालय में पिरामल फाउन्डेशन के द्वारा गांव की कहानी पंचायत की जुबानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान सरबजीत कौर द्वारा शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की सराहना की । बच्चो ने भी अपने शिक्षको को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में शिक्षक उमेश कुमार चौहान, जय कारण सिंह, योगेंद्र गोयल, ममता चौहान , समाजसेवी एवं किसान नेता त्रिलोचन सिंह, उप प्रधान कामरान, वार्ड सदस्य राजकुमारी,अमन, सईभा, पिरामल फाउन्डेशन से देवयानी यादव (प्रोग्राम लीडर), स्कूल के छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।