उधम सिंह नगरबाजपुर

विभिन्न मुद्दों को लेकर 9 सितंबर को पूरे जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगे

बाजपुर: नैनीताल रोड स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शिरकत की। इस दौरान श्री  आर्य ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ,प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों, भ्रष्टाचार, 20 गांव के भूमि मामले का समाधान नहीं होने सहित अन्य मुद्दों को लेकर  9 सितंबर को पूरे जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगे।
बैठक में  नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि वर्तमान समय में कानून के रखवाले ही कानून के भक्षक बन गए हैं। जिससे प्रदेश की जनता खुद को डरा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।बैठक में डीके जोशी,पवन शर्मा,गुरजीत सिंह गित्ते,सत्यवान गर्ग,हरेन्द्र सिंह लाडी,नाजमा शेख,कदीर अहमद,तनवीर खां सहित सैकड़ों की संख्या में काग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *