पोल्ट्री फार्म के मुंशी पर युवको ने किया हमला,पुलिस को सौंपी तहरीर
बाजपुर : पोल्ट्री फार्म के मुंशी को रास्ते में घात लगाए बैठे आधा दर्जन युवको ने लोहे की रोड एवं लाठी डंडों से जमकर पीट कर लघु लुहान कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। काशीपुर के ग्राम खरमाशी निवासी जयपाल सिंह पुत्र स्व0 राम बक्श ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया ग्राम धंसारा में स्थित सिंह पोल्ट्री फार्म पर मुंशी के पद पर कार्यत है। 31 अगस्त की रात्रि के 8:00 बजे अनिल कुमार को दूसरे पोल्ट्री फार्म पर छोड़ने के लिए जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे ठेकेदार के आदमियों में रोहित, विशाल,राहुल,अंकित दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने लोहे की रोड और लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर लहू लुहान कर दिया और यहां से भाग जा वरना तुझे जान से मार देंगे। घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।