उधम सिंह नगरबाजपुर

श्री शिव दुर्गा मंदिर खाटूश्याम धाम में राधा कृष्ण सज्जा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाजपुरः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मण्डी स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर खाटू धाम में राधा कृष्ण सज्जा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वार्ड नं0 8 से समाजसेवी एंव सभासद पद हेतु प्रत्याशी सागर शर्मा ने रविवार की सांय एक कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीराधा कृष्ण सज्जा कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण राधा के रूप में नाच गाने कर उपस्थित सैकडों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में राधा संकिर्तन मण्डली मुरादाबाद के अभिषेक शर्मा द्वारा राधा कृष्ण के भजन प्रस्तुत किये । जिसके चलते पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राधा राधा नाम के जलकारे लगने लगे।

इस दौरान सभी बच्चों को आयोजक श्री शर्मा की तरफ से उपहार भी दिये गये। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों में शिवन्या, अविराज, खुशी,अंश,ओम,श्री,रागिनी,सत्यम,समाग्रट,पीहू,गौरांशी,माना,याचिका,हिमांशी,आर्यन,राधिका,आकृति, अभिषेक,परी,शिवांश कार्तिक लगभग पांच दर्जन के अधिक बच्चे थे। कार्यक्रम में  पं0अंकुश भारद्वाज,रमा भारद्वाज,अल्का शर्मा, कविता शर्मा,दीपक शर्मा, निशा शर्मा,विक्की शर्मा,पूजा शर्मा,गुडिया शर्मा, डा0 जोगेश चन्द शर्मा ,सन्नी शर्मा,लव शर्मा,चमन शर्मा, शिलपी शर्मा,किरन शर्मा,मुस्कान शर्मा,विमला शर्मा,नैना शर्मा,कमला शर्मा,एड0 नीरज जौहरी,पूजा जिन्दल आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *