उधम सिंह नगरबाजपुर

प्रतिबंधित गौमास के साथ तीन आरोपियों को जेल भेजा

बाजपुर : गोवंशीय पशुओं की लगातार मिल रही सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम लगातार तावड़ तोड़ कार्यवाही करने से गौ तस्करों में हड़कंप बच गया और काफी हद तक गौ तस्करों पर अंकुश लगाने में टीम कामयाब हो रही है। बाजपुर के ग्राम कनौरी में 32  किलो प्रतिबंधित गौ मांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से अन्य उपकरण भी कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम प्रभारी प्रवीण सिंह ने पकड़े गए आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दे कि उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देश पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम एकटिव मोड़ पर दिखाई दे रही है। यही कारण है कि टीम द्वारा एक के बाद एक तवाड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। वही इसी के चलते गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाजपुर के ग्राम कनौरी में कुछ लोगों द्वारा घर में गोवंशीय पशु को काटकर प्रतिबंधित मास को बेचा जा रहा। सूचना मिलते ही गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम प्रभारी प्रवीण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच कर 32  किलो प्रतिबंधित गौमांस के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शबरूद्दीन पुत्र अफसर अली,फरजन्द अली पुत्र  सूखा, मो0 नावेद पुत्र मो0 शईद को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। टीम ने पकड़े गए आरोपियों और अन्य उपकरण को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में एसआई प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान चंद,प्रमोद कुमार,राजकुमार,नीरज शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *