प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत ग्राम धूरिया में बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन
बाजपुर : विधानसभा के आदर्श ग्राम धूरिया हरसान में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन हुआ। बहुउद्देश्य शिविर का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार एंव एसडीएम राकेश चन्द तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभाम्भ फीता काटकर किया।
बहुउद्देश्य शिविर में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास,बिजली बिल, शौचालय निर्माण सहित काफी समस्याओं को रखा इस दौरान दर्जनों विभागों के स्टाल लगाए गए।सभी विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी। इस दौरान पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने लोगों की जन समस्याओं को सुना ।
इस दौरान भाजपा नेता कमल किशोर भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनीरूद,विकासखंड अधिकारी कुंदन सिंह बिष्ट ,एडीओ सहकारिता नीरज कुमार पाण्डे,सीडीपीओ रेनू यादव,चिकित्सा अधिकारी पीडी गुप्ता,वीरेंद्र बिष्ट,महेंद्र सिंह,नरेश सिंह,रमेश सिंह,विनोद,अमित चौहान, गुरप्रीत, कन्नू जोशी आदि मौजूद थे।