उधम सिंह नगरकाशीपुर

ठगी के शिकार हुए करीब 40 लोगों ने पेश किये साक्ष्य, 20 करोड से अधिक ठगी का दावा

काशीपुर: कमेटी डालने के नाम पर करोड़ों की रकम लेकर भागे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पहले दिन ठगी के शिकार हुए करीब 40 लोगों ने सीओ के समक्ष लेन-देन संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए।

एएसपी ने बताया कि पूरा ब्योरा जुटाने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शुगर फैक्ट्री रोड, राजेंद्रनगर निवासी एक व्यक्ति जागरण मंडली का संचालक है। आरोप है कि समाज में अच्छी छवि का लाभ उठाकर उसने काशीपुर के कई व्यापारियों को विश्वास में लेकर कमेटियां डालनी शुरू कीं। बताया गया कि लापता होने से पहले उसकी 15-16 कमेटियां चल रही थीं । दावा है कि कमेटी में कई लोगों की रकम तो 20 से 30 लाख रुपये तक है। कमेटियों की कुल रकम 20 करोड़ से भी अधिक होने का दावा किया गया है। पीड़ितों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है। एएसपी अभय कुमार सिंह का कहना है कि किस व्यापारी की कितनी रकम है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में शनिवार को पीड़ित व्यापारियों को दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ कोतवाली बुलाया गया था। करीब 40 व्यापारियों ने सीओ अनुषा बडोला के समक्ष अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए। इनमें से प्रत्येक पीड़ित की अलग फाइल बनाकर एसआईटी द्वारा जांच की जाएगी। जांच में तथ्य के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा लिखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *