उधम सिंह नगरबाजपुर

अध्यापिका की फेक आईडी बनाने वाली स्कूल की पूर्व छात्रा ही निकली

बाजपुर:आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिकाओं की फेक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाली कॉलेज की ही पूर्व छात्रा निकली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया।
कोतवाल नरेश चौहान ने खुलासा करते हुए बताया आदर्श कन्या इन्टर कालेज बाजपुर की फोटो अपलोड करने वाली छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसएसपी के आदेशानुसार वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना करते हुए उपरोक्त तहरीर की संवेदनशीलता व महिला सम्बन्धित अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वादिनी द्वारा उपलब्ध कराये गये इंस्टाग्राम आईडी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु साईबर सैल रूद्रपुर को रिपोर्ट प्रेषित की है। साईबर सैल रूद्रपुर से प्राप्त मोबाईल की फेक आईडी निकाली गयी तथा ट्रू कॉलर आईडी चैक की गयी तो मोबाईल नम्बर पर एक नाम प्रदर्शित हुआ। पीडिता से उपरोक्त सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया। यह हमारे स्कूल की छात्रा रही है जिसने वर्ष 2022-2023 में 12वी पास की है व मुझे पसन्द करती थी और आये दिन गिफ्ट लाती थी। उपरोक्त दोनो मोबाईल नम्बरो की सीडीआर निकालकर विश्लेषण किया गया तो उक्त नम्बर पूर्व छात्रा द्वारा प्रयोग करना पाया गया के आधार पर उक्त से पूछताछ हेतु कोतवाली लाया गया। पूछताछ उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया व उसके मोबाईल से अपराध के सम्पूर्ण साक्ष्य बरामद हुए है। मोबाईल से प्राप्त साक्ष्य को अभियोग में साक्ष्य के रूप में प्रयोग किया जायेगा व छात्रा से बरामद मोबाईल फोनो को कब्जे पुलिस लिया गया।पूछताछ में छात्रा द्वारा वादिनी को पंसद करना बताया तथा उसके न मिलने पर गुस्से में आकर वादिनी की इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर फोटो अपलोड करना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *