दिसम्बर में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सरकार ने किया रूख साफ
देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव राज्य सरकार के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. जहां तमाम पंचायत प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायत का 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर 15 जुलाई से मुख्यालय पर धरने पर बैठे हुए हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में पंचायत का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। इसी साल दिसंबर में चुनाव कराए जाएंगे इसको लेकर राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और दिसंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।
बता दें कि उत्तराखंड में इसी साल नवंबर में पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसके बाद दिसंबर में 7,795 ग्राम पंचायतों और 400 जिला पंचायत सदस्यों समेत क्षेत्र पंचायत और वार्ड सदस्यों के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश के 89 ब्लॉक कार्यालयों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंचायत चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।
जबकि राज्य सरकार साफ कर चुकी है चुनाव तय समय पर ही होंगे. इसलिए कार्यकाल नहीं बढ़ाया जा सकता. इस तरह का कोई नियम एक्ट में नही है. वहीं आंदोलन पर उतारू पंचायत प्रतिनिधियों के संगठन का कहना है कि हमारी मांग पर अमल न होने पर तीन अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे. बता दें कि प्रदेश में ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान के 7,795, पंचायत प्रमुख के 95, जिला पंचायत अध्यक्ष के 13, ग्राम पंचायत सदस्य के 58,970, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 3,202 और जिला पंचायत सदस्य के 400 पदों के लिए चुनाव होने हैं. हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलों में विभाग की इसी साल चुनाव कराने की तैयारी है.