पंचायतो का कार्याकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन
बाजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के निर्देश पर विकास खंड के आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने दो वर्ष का ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाने एवं उत्तराखंड राज्य में एक चुनाव कराया जाने की मांग को लेकर विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी का जमकर प्रदर्शन करते हुए विकासखंड अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौपकर कार्रवाई करने की मांग की। ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष पति पवन शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य नहीं कर पाए इसलिए सरकार को दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाना चाहिए इसके साथ ही एक राज्य में एक ही चुनाव कराया जाए। इस मौके पर संदीप आनंद,मुर्तजा अली,शमशाद अली,सुरेंद्र सिंह, साजिद अली आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।