काशीपुर

अवैध कलौनी पर चला प्रशासन का पंजा

काशीपुर: नगर में जिला विकास प्राधिकरण ने ईदगाह के पीछे जलप्लावित क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर जेसीबी चलाई। अधिकारियों ने मौके पर बनाई गईं सड़कें खोद दी और बाउंड्री ध्वस्त करा दी। उन्होंने लोगों को जागरूक किया है कि आवासीय भवन के लिए प्लाट खरीदने से पहले कॉलोनी के नक्शे और ले-आउट के बारे में जानकारी अवश्य जुटा लें। वहीं कालोनाइजरों ने प्राधिकरण पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा विरोध किया। पांच जून को ऊधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने काशीपुर की ढेला नदी के आसपास ग्राम बैलजूडी, ईदगाह रोड पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए काटी जा रही कॉलोनियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में गुरुवार को प्राधिकरण के सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव व एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने ईदगाह के पीछे भूमि पर अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कॉलोनी की सड़कें खुदवा दी और बाउंड्री ध्वस्त कर दी। टीम को मौके पर लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। उनका कहना था कि प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। सत्तारुढ़ दल के कई नेताओं ने जल प्लावित क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियां काटी हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों को ऐसी कॉलोनियां नजर नहीं आ रही हैं। इसके बाद टीम ने गंगेबाबा रोड पर काटी जा रही कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां प्राधिकरण के जेई धर्मेंद्र सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *