राज्यपाल ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब मै मत्था टेका व प्रदेश की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की
रूद्रपुर: महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.जन. (रिट.) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण दौरान रविवार को निर्धारित समय श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह व शरोपा भेंट किया ।
राज्यपाल महोदय ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब मै मत्था टेका व प्रदेश की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की । इसके बाद राज्यपाल महोदय ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यो से वार्ता भी की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के, एएसपी मनोज कत्याल,एडीएम रविन्द्र जुवाठ। ,पूर्व विधायक Dr प्रेम सिंह राणा, प्रबंधक रंजीत सिंह , प्रधान जोगेंद्र सिंह संधू,अमरजीत सिंह,किसान आयोग उपा राजपाल सिंह,गुरदयाल सिंह,खुसवंत सिंह, खुसवत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे। इसके उपरांत राज्यपाल महोदय ने नानकमत्ता से कार द्वारा जनपद नैनीताल के लिए प्रस्थान किया ।