पैराओलम्पिक्स गेम्स Qualify करने पर मनदीप कौर संधू का हुआ जोरदार स्वागत
बाजपुर: पेरिस 2024 पैराओलम्पिक्स गेम्स में मनदीप कौर संधू को पैराओलम्पिक्स गेम्स में Qualify करने पर मनदीप कौर संधू का हुआ जोरदार स्वागत करने पर रविवार को नगर वासियों ने मनदीप कौर का जोरदार स्वागत। इस दौरान मनदीप के भाई आर्म रेसलिंग में विश्व चैम्पियन दलजीत सिंह गोराया ने बताया कि होनहार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर संधू ने अगस्त में होने वाली पेरिस 2024 पैराओलम्पिक्स में Qualify करने पर मनदीप कौर संधू का हुआ जोरदार स्वागत करके अपना टिकट पक्का कर लिया है। एल.एल तीन कैटागिरि में मनदीप खेलेगीं। इससे पहले मनदीप ने एशियनगेम्स 2022 चीन में दो कास्य पदक जीते थे।
इस दौरान मनदीप कौर संधू को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी किया गया था। मनदीप ने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने मामा अंतर्राष्ट्रीय कोच अर्जुन सिंह गोराया और विश्व चेम्पियन दलजीत सिंह गोराया व द्रोणाचार्य ऑल इंडिया पैरा बैडमिंटन कोच गौरव खन्ना को दिया है। इन तीनो के मार्गदर्शन से इस मुकाम पर है। मनदीप की इस कामयाबी पर सांसद अजय भट्ट व नेता प्रतिपक्ष व विधायक यशपाल आर्य, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते सहित अन्य गणमान्य लोगों ने और नगर वासियों ने इस कामयाबी पर बधाई देते हुई उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।