रुद्रप्रयाग हादसे में 14 यात्रियों की मौत, सीएम ने घायलों का जाना हाल, जांच के आदेश
रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुए हादसे ने कई सवाल खड़े किए हैं। शनिवार को सुबह करीब 11.30 बजे यात्रियों से भरा वाहन अलंकनंदा नदी में जा गिरा जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 घायल हैं। सीएम धामी ने शाम को एम्स ऋषिकेश में भर्ती घटना में घायलों का हाल जाना। इस बीच सीएम धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने भी मृत्कों को 2-2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
हादसों पर सीएम का सख्त रुख
रुद्रप्रयाग हादसे व हाल के दिनों में चारधाम यात्रा मार्ग पर हुई अन्य बस दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। रुद्रप्रयाग हादसे के वाहन में क्षमता से अधिक सवारी पाई गई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ। हरियाणा राज्य में माह जनवरी, 2024 में ही पंजीकृत हुआ था। उक्त वाहन के सभी प्रपत्र वैध पाये गये तथा वाहन की निर्धारित सीट क्षमता 20 है। सीएम धामी ने अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी विभाग के अधिकारी द्वारा दायित्व निर्वहन में शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर दुर्घटना की जांच के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी के नेतृत्व में लीड एजेंसी को रवाना किया गया है। दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच पृथक से की जा रही है।