उधम सिंह नगरबाजपुर

ढलैया पूजन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया

बाजपुर:कल्याणपुरी बेरिया दौलत के देवस्थान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। अठोरीवासना (ढलैया पूजन) का त्यौहार पूर्व ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी ने भी अपने परिवार के साथ परिवार और क्षेत्र की खुशहाली के लिए अरदास कर मत्था ठेका। उन्होंने कहा की जनजाति समाज को अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए पुजारी किशन सिंह ने बताया कि यह त्यौहार हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को मनाया जाता है ।  देवस्थान में बने मठो में माता बाल सुन्दरी, भूमसेन, तीसमार्का, विज्जु शिकारी, खोकरा माता आदि देवताओं को प्रसाद चढ़ाया जाता है।और कुशलता की सामूहिक कामना की जाती है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जीत सिंह, भजन सिंह, चंदू सिंह, रवि सिंह, राममूर्ति, दान सिंह, पंचम सिंह, मीरा देवी, संतो देवी, सावत्री देवी, शंकर सिंह, पवन सिंह, करन परमार आदि मौजूद थ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *