उधम सिंह नगरबाजपुर

कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाजपुर:वर्षाकाल से पूर्व चकरपुर रोड डाॅ. पाण्डेय निवास से मलेरिया रोड तक जाने वाले नाले की तलीझाड़ सफाई करवाये जाने व नाले पर किये गये अतिक्रमण को हटवाये जाने एवं पुलियों के चौड़ीकरण की माँग को लेकर दर्जनों आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पं. जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि चकरपुर रोड डाॅ. पाण्डेय निवास से मलेरिया रोड तक जाने वाला नाला गंदगी से पटा पड़ा है। साथ ही अतिक्रमणकारियों ने भी नाले पर अपना कब्जा जमा रखा है। जिसकी सफाई न होने व अतिक्रमण के चलते वर्षाकाल में जल निकासी अवरूध्द हो जाने से आम जन को बाढ़ की विभीषिका से जूझना पड़ता है। उन्होंने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की माँग की। एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅकाध्यक्ष अनिल सैन, सुभाष शर्मा, साबिर हुसैन, जैदी खान, देवेन्द्र गुप्ता, उसमान अली, तनवीर खां ‘गुड्डू’, मकसूद अहमद,सादिक हुसैन, स्वयंवर सिंह, शेर सिंह, भीम सिंह, बहादुर भण्डारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *