उधम सिंह नगरबाजपुर

महिला ने तवे एवं लकड़ी की फंटी से अपने पति के सर पर हमला कर मौत की घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेजा

बाजपुर : महिला ने अपने पति के सर पर तवे और लकड़ी की फंटी से सर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता शंकर सिंह ने पुलिस को सूचना दी जिस पर एसएसआई विनोद फर्त्याल,एसआई कैलाश चंद नगरकोटी,बरहैनी चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह मेहता पुलिस के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।वहीं पुलिस ने कंचन को हिरासत में ले लिया।

एसपी अभय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया सुभाष नगर वार्ड नंबर 8 निवासी शंकर सिंह पुत्र बनवारी लाल कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरा पुत्र चंद्र प्रकाश उसकी पत्नी कंचन के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था क्योंकि मेरा पुत्र नशे का आदी था उसकी पत्नी कंचन ने प्रेम प्रसंग के चलते देर रात्रि में लगभग तीन बजे मेरे पुत्र चंद्र प्रकाश पर तवे एवं लकड़ी की फंटी से उसके सर पर बार कर लहू लोहान कर मौत के घाट उतार दिया। उसकी पत्नी पत्नी कंचन ने सुबह लगभग सात बजे मुझे आकर बताया उन्हें जाकर देखो सर में कुछ मार लिया है जब मैने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो उसके सर में और नाक से खून आ रहा था वह मर चुका था मैंने तुरंत आकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ की  जिसमें कंचन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतक चंद्र प्रकाश की 7 वर्ष की एक लड़की और 3 वर्ष का पुत्र है। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महिला कंचन के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *