उत्तराखंड

पर्यटक सीजन में सडकों के किनारे अतिक्रमण करने पर होगी कार्रवाई

नैनीताल । जिला मुख्यालय नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही बाहरी लोगों का कारोबार की तलाश में नैनीताल पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में सडकों के किनारे फड़ और खोखे लगाकर तमाम लोग पर्यटकों की आवाजाही को बाधित कर रहे हैं। पर्यटन सीजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाने और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई को लेकर 50 पीआरडी जवान तैनात किए गए हैं। दूसरी ओर प्रशासन की टीम के नेतृत्व में जवानों ने अभियान शुरू कर दिया है।
शनिवार को तहसीलदार मनीषा मरकाना, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी के नेतृत्व में टीम ने मल्लीताल पंत पार्क तथा तिब्बती बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान चाट पार्क क्षेत्र में लगी चूरन की दुकान के साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों पर चालानी कार्रवाई की गई। फि लहाल टीम माल रोड क्षेत्र में अभियान में जुटी हुई है। प्रतीक जोशी ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर 50 पीआरडी जवान सीजन के दौरान शहर में तैनात रहेंगे जो कि पर्यटकों का मार्गदर्शन करने के साथ ही अतिक्रमण पर कार्रवाई करेंगे। शनिवार को चले अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, आनंद प्रकाश धवन, अबिद हुसैन, राहुल, विनोद, मनोज जोशी, सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा, दीप राज,रवि कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *