उत्तराखंड

बारिश से शांत हुई वनाग्नि, सोमेश्वर, पुरोला में बादल फटा, कौसानी मार्ग बाधित

उत्तराखंड:उत्तराखंड में बुधवार रात को कुछ हिस्सों में बादल जमकर बरसे। इससे जहां जंगलों की आग कुछ हद तक शांत हुई है, वहीं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में बादल फटने और बाढ़ जैसे हालात से तबाही का मंजर है। हालांकि सुकून की बात ये है कि कहीं से जनहानि की कोई ख़बर नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3, 4 दिन तक पहाड़ के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। बुधवार शाम से ही अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में रुक रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के बाद बुधवार शाम 7 बजे के करीब सोमेश्वर के चनौदा में बादल फट गया जिससे सड़कों पर मलबे का सैलाब आए गया। मलबे से कई दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि उस वक्त कोई शक्श वाहनों या दुकानों में नहीं था। कई घरों में पानी घुसने कि भी खबर आ रही हैं। मलबा आने से सोमेश्वर कौसानी मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। पिथौरागढ़ में भी ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है। बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश से नाले उफान पर आए और जगह जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। कुछ ऐसा ही हाल कपकोट में भी रहा यहां भी मोटर मार्ग में जगह जगह बरसाती नाले उफान में आने से यातायात थम गया। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई। यहां कुमोला खड तब उफान पर आया जब भारी बारिश बादल फटने जैसी घटना हुई। जिससे खेत खलिहानों को नुकसान हुआ। बारिश के कारण अधिकतर जंगलों में वनाग्नि शांत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *