पतंजलि की दृष्टि आई ड्रॉप समेत 14 दवाइयों पर लगा बैन
नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार खाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण की पतंजलि आयुर्वेद को उत्तराखंड सरकार ने बड़ा झटका दिया है। उत्तराखंड की लाइसेंस अथॉरिटी ने पतंजलि समूह के 14 उत्पादों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिए हैं। इस आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए पतंजलि को तीन महीने का समय दिया गया है।
इन दवाओं के लाइसेंस हुए हैं कैंसल:
1 श्वासारी गोल्ड
2 श्वासारि वटी
3 ब्रोंकोम
4 श्वासारी प्रवाही
5 श्वासारी अवलेह
6 मुक्तावटी एक्स्ट्रा पावर
7 लिपिडोम
8 बीपी ग्रिट
9 मधु ग्रिट
10 मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
11 लिवामृत एडवांस
12 लिवोग्रिट
13 आईग्रिट गोल्ड
14 दृष्टि आई ड्रॉप