फटाफट कर लें चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन, मई तक फुल हो चुकी है बुकिंग
देहरादून: हर साल की तरह इस साल भी 10 मई से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इसके लिए लगातार श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. अगर आप भी उत्तराखंड के चार धामों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप भी फटाफट रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए. क्योंकि, रजिस्ट्रेशन मई तक फुल हो गए हैं. प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण हुए हैं. चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को दिक्कत न हो और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है. इसके तहत केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए 9 हजार अधिकतम श्रद्धालुओं के प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की संख्या निर्धारित की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 10 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को लिए मिल रहा है. चारधाम के लिए अब तक 16 लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जिसमें 31 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं. अगर आप अभी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो अब जून महीने की तिथि उपलब्ध होगी.
हेली सेवा की भी जोरों- शोरों से बुकिंग
वक्त के साथ-साथ अब लोग हेली सेवा के माध्यम से भी चारधाम यात्रा करना चाहते हैं. बाय रोड के साथ-साथ श्रद्धालुओं में बाय एयर चार धाम के दर्शन करने का उत्साह भी बहुत नजर आ रहा है. राज्य में चारधाम यात्रा के लिए लोग हेली सेवा कितना पसंद कर रहें हैं. इस बात का अंदाजा हेली सेवा की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग से लगाया जा सकता है. केदारनाथ हेली सेवा के लिए बहुत मारामारी देखने के लिए मिल रही है. इसमें मई और जून दोनों महीनों के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है. इतना ही नहीं, सितंबर महीने के लिए 85 फीसद तो अक्टूबर के लिए 35 फीसद हेली सेवा की टिकट बुकिंग हो चुकी है.