जागेश्वर धाम में जल्द धरातल में आएगा मास्टर प्लान
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के कायाकल्प के लिए बना मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। इसके तहत पहले फेज का कार्य जल्द धरातल में मूर्तरूप लेगा। इस कार्य को करने के लिए तय कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर जमीन के सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम आने के बाद से विश्व स्तर पर इसको नई पहचान मिली है वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी इसके कायाकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानकारी के अनुसार पहले फेज के लिए लाइटिंग (इलुमिनेशन) का काम शुरू हो चुका है। शेष कार्यों की डीपीआर भी फाइनल हो गई है। लगभग 112 करोड़ रुपये की लागत से यहां भंडारा स्थल सौंदर्यीकरण टेंपल प्लाजा श्मशान घाट सौंदर्यीकरण व शौचालय निर्माण आदि कार्य होने हैं। यहां बताया गया है कि यहां निर्माण कार्य में विशेष पत्थरों का इस्तेमाल होना है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ के सोनप्रयाग से इसके लिए पत्थर लाए जाएंगे।
प्रशासन व मंदिर समिति की सीजन को लेकर बैठकः गर्मी के सीजन को देखते हुए प्रशासन व मंदिर कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम एनएस नगन्याल की अध्यक्षता में शनिवार को इसको लेकर बैठक हुई। इसमें भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध सहित अन्य बातों पर फैसला लिया गया। पुलिस व्यवस्था पर भी जानकारी दी गई। बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, एसओ दन्या थाना विजय नेगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट,पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट,हरीश भट्ट,खष्टी भट्ट आदि मौजूद रहे।