उधम सिंह नगररुद्रपुर

विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ के स्तर पर आरक्षित व्यवस्था हेतु सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार व रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह ने ली बैठक

रुद्रपुर : लोक सभा समान्य निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आरक्षित ईवीएम मशीनों की व्यवस्था हेतु अनुपूरक रेंडमाईजेशन के जरिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को अतिरिक्त ईवीएम मशीनों व वीवीपैट्स का आवंटन किया गया।
सामान्य प्रेक्षक  गगनदीप सिंह बरार व रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऊधम सिंह नगर की बैलेट युनिट 200, कंट्रोेल युनिट 300 व वीवीपैट 300 व नैनीताल की 546 कंट्रोल युनिट व 3 वीवीपैट का  अनुपूरक रेंडमाईजेशन किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ के स्तर पर आरक्षित व्यवस्था हेतु आवंटित की जा रही इन मशीनों को पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों व तय प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम वेयर हाऊस से एआरओ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा तक ले जाया जायेगा । इस पूरी प्रक्रिया के साथ ही 15 अप्रैल को ई वी एम मशीनों की कमीशनिंग को देखने के लिए भी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायगा सभी प्रत्याशी या  उनके प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 125 माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया  गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास आधिकारी मनीष कुमार, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल फिंचाराम चौहान, नोडल अधिकारी ईवीएम टी एस मर्तोलिया, एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी लक्ष्मी चौहान, नैनीताल राजेन्द्र तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी के साथ ही भाजपा के प्रतिनिधि ऋतेश मिश्रा एवं कांग्रेस पार्टी के मनोज कुमार सिंह, बसपा के चन्द्रकेश्वर राव़ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *