एसएसटी-एफएसटी और पुलिस को मिली सफलता, गाड़ी से मिली 2.39 लाख की नगदी
हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों, जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में एसएसटी-एफएसटी और पुलिस टीम ने सुभाषनगर बैरियर पर वाहन स्वामी दिव्यांश चावला पुत्र ओम कुमार चावला निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेम नगर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के पास से 2 लाख 39 हजार रुपए बरामद की है। वाहन स्वामी दिव्यांश चावला उक्त धनराशि के सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए जिस कारण से बरामद धनराशि जब्त कर धनराशि जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराई गई है। पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी एसएसटी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, हे.कां. त्रिलोक सिंह रौतेला, ब्रजेश कुमार, कां. .खीमसिंह दानू, फारेस्ट गार्ड सुरेश, गीता के अलावा एफएसटी टीम से कृष्णानंद जोशी, अवर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र, कां. मोहन किरोला शामिल रहे।