लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एंव बीएसएफ ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
बाजपुर : एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बीएसएफ को साथ लेकर शहीद भगत सिंह चौक से लेकर मुंडिया तिराहे एवं शहर की गली,मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई देवेंद्र मरनाल,एसआई सुनील कुमार,एसआई सुरेंद्र सिंह,एसआई गिरीश चंद जोशी ने बीएसएफ को साथ लेकर शहर में किया फ्लेग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है । और इसके साथ ही यूपी बॉर्डर से उत्तराखंड में आने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान रेगुलर चलाया जा रहा है।