कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल के भी नाम
नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-सा पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान देशभर में रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अविनाश पांडे, अजय राय, अराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, मीरा कुमार, सुखविंदर सिंह सुक्खु, सिद्धारमैया, रेवंत रेड्डी, डीके शिवकुमार, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, भूपेश बघेल, हरीश रावत, सचिन पायलट, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल हैं।
इसके अलावा दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, प्रदीप जैन आदित्य, निर्मल खत्री, राज बब्बर, बृजलाल खबरी, अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया, इमरान मसूद, मीम अफजल, नदीम जावेद, सुप्रिया श्रीनेत, धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाज, ताकिर आलम, राजेश तिवारी, सत्यनाराण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी और अलका लांबा का नाम भी शामिल है।
यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर मैदान में
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं ऐसे में दोनों सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत मैदान में उतरी हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं जबकि सपा 62 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं एक सीट दलित नेता चंद्रशेखर आजाद को दी गई है।