मुकदमा दर्ज करने को लेकर अध्यापकों ने एसआई का घेराव किया
बाजपुर : इंटर कॉलेज मीडिएट बाजपुर के प्रवक्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित अध्यापकों ने एसआई देवेंद्र मनराल का घेराव कर कार्रवाई करने की मांग की।
इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रदीप चंद जोशी ने बताया इंटर कॉलेज की परीक्षा फल घोषित हुआ है और 30 मार्च की रात्रि को अनाज मंडी में टहल रहा था एक सफेद रंग की गाड़ी आती है और मुझे क्षति पहुंचाने का प्रयास किया उसमें से एक व्यक्ति उतरकर बोलता है कि परीक्षा में बेटे को फेल करने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी । जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और ना ही आरोपी को पकड़ा गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहां निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य एसपी सिंह,रविन्द्र चौहान,रोहित यादव, धीरज सक्सेना,प्रदीप जोशी, जेपी यादव आदि मौजूद थे।