वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने होली को लेकर जारी किए ये दिशा- निर्देश
मथुरा: वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने होली को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कहा गया कि मंदिर में गुलाल, रंग, प्रसाद और माला ठाकुरजी पर न फेंके। मंदिर में मिलावटी रंग और गुलाल उड़ाने से दर्शनार्थियों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि मंदिर में होली पर किसी तरह का हुड़दंग न करें। पुलिस द्वारा बनाए गए वन-वे रूट चार्ज से ही मंदिर आए और दर्शन करने के बाद मंदिर से निकलें।
भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों और बीमार व्यक्तियों, रंग से एलर्जी होने वाले व्यक्तियों को मंदिर में न लाएं। पूर्ण स्वस्थ होने पर ही श्रद्धालु मंदिर आएं। मंदिर आते समय किसी तरह का कीमती सामान अपने साथ न लाएं। मंदिर आने से पहले प्रवेश मार्गों पर बने जूताघरों, अपनी कार में और होटल में ही जूता-चप्पलों को उतारकर आएं। सभी प्रवेश मार्गों पर निशुल्क जूता-चप्पल घर बने हैं। मंदिर प्रबंध ने कहा कि मंदिर में अनावश्यक रूप से खड़े न हों नहीं ठहरें।