दशकों से रही मांग को धामी सरकार ने किया पूराः राजेश कुमार
बाजपुर : ग्रामीणों की दशकों से रही सड़क निर्माण की मांग को सरकार ने पूरा किया। ग्राम जगन्नाथपुर कोसी फार्म मार्ग,हाथी कुंडा लिंक मोटर मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 63 हजार रुपए की लागत से हो रहा है जिसका पूर्व दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने भूमि पूजन व नारियल फोड़कर सड़क का शुभारंभ किया।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा इस मार्ग को पास करने के लिए अथक प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बरसों से सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर संघर्ष करते रहे जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क को मंजूर करते एवं धनराशि स्वीकृत कर ग्रामीणों की सड़क की समस्या का समाधान किया। ग्रामीण वासियों ने धन्यवाद आभार प्रकट किया,ग्रामीण वासियों में हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार एवं धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री रघुवीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा,गुरजीत सिंह, टिंकू तोमर,रघुवीर सिंह,गुरमुख सिंह,राकेश गुप्ता,गुलाम मुस्तफा, बलकार सिंह,मोहन दिवाकर,यासीन शेख,जीतू तोमर,यशपाल,डॉ अजीत सिंह,निर्मल सिंह,दरबार सिंह,जगतेश्वर सिंह,मेजर सिंह जसपाल सिंह,दर्शन सिंह,बलजीत सिंह,शीतल सिंह,मनप्रीत सिंह इंद्रपाल सिंह,बिहार सिंह,राजवीर सिंह,दलबीर सिंह,परमजीत सिंह, जोगिंदर सिंह,गुरबचन सिंह,हरबंस सिंह,मलकीत सिंह,तरसेम सिंह आदि मौजूद थे।