उत्तराखंडउधम सिंह नगर

राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी/लेखपाल) को प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचकर सूचना विभाग से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी

रूद्रपुर: जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट ने प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित नव चयनित राजस्व उपनिरीक्षकों (पटवारी/लेखपाल) को प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचकर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के कार्यो एवं विभाग की पृष्ठभूमि और आद्युनिक जनसंचार के माध्यमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग सरकार एवं जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु सेतु की भूमिका निभाता है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा निर्णयो के माध्यम से जो जनहितकारी कार्य सम्पन्न किये जाते है उनकी जानकारी विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग का है। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिकाओं, समाचार एजेन्सियों, आकाशवाणी, दूरदर्शन के साथ ही विभिन्न टेलीविजन चैनलों/सोशल मीडियां को उपलब्ध कराया जाता है एवं फिल्म, प्रदर्शनी, गीत एवं नाट्य तथा विभिन्न प्रचारपरक प्रकाशनों के माध्यम से सरकार की नीतियों, संकल्पों, उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है।
उन्होने नव नियुक्त सभी राजस्व उप निरीक्षकों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी नियमों, कानूनों तथा जानकारियों को पूर्णतः आत्मसात करें ताकि फील्ड स्तर पर कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाओं के क्रियान्वयन में आपके कलम का महत्व बहुत ज्यादा होगा, इसलिए संतुलन और सकारात्मक सोच के साथ ही अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आप सभी जनता की जमीन के संरक्षक हैं और आपकी कलम से ही व्यक्ति की हैसियत का मूल्यांकन लिखे जाने के साथ ही अधिकांश धरातलीय रिपोर्ट्स तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही व्यवहारिक बातो को प्रमुखता से आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि आप अपने आचरण, व्यवहार तथा कार्य शैली से बड़े स्तर पर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बना सकते हैं। इसके साथ ही जिला सूचना अधिकारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए मार्गदर्शन किया।
उन्होने ने कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता है, जो जिम्मेदारी मिली हैं, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नौकरी में डिफरेंट काम सीखने का मोका मिलेगा, जनता से सीधे जुड़ाव होगा, जनता के उत्थान में राजस्व विभाग का विशेष कर पटवारियों का हर क्षेत्र में भागीदारी होती है इस लिये आप जो भी काम करें, नियम, कानून के दायरे में काम करेंगे तो आगे दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जनता और जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क होगा, नियमावली, विधि के अनुसार ही काम करें। जैसे जैसे कार्य करते जाते हैं, आपकी छवि बनती जाती हैं। उन्होंने कहा कि कानून का ज्ञान होने के साथ साथ व्यवहारिक होना भी जरूरी हैं, ये सोच कर चले की सामने वाले कों जनकारी नहीं है, उसे पूरी शालीनता से समझाये, जनता के प्रति विनम्र रहे, आपकी वाणी अच्छी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *