उधम सिंह नगरबाजपुर

पुरानी रंजिश एवं खनन को लेकर दो पक्षों में तावड़ तोड़ आमने-सामने से गोलियां चली

बाजपुर : छात्र संघ की पुरानी रंजिश एवं वोर नदी के अबैध खनन को लेकर दो पक्षों में तावड़ तोड़ आमने-सामने से गोलियां चली जिसमें पांच लोग घायल हुए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष के तीन घायलों को सीएचसी में लाया गया हालात गंभीर देखते हुये हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली से एसआई देवेंद्र मरनाल, केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल,बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह मेहता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
ग्राम सभा महोली जंगल निवासी रक्षपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया सुबह 10: बजे मेरा भतीजा गुरविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र वुआ सिंह,गुरपेज सिंह उर्फ पेजा पुत्र गुरदीप सिंह व अन्य दोस्तों के साथ मोहाली जंगल तिराहा डैम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही वरहैनी निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ गोरखा रंधावा,नमूना निवासी जितेंद्र सिंह महोली जंगल निवासी सुुखमन सिंह,लवप्रीत सिंह पुत्रगण भगवत सिंह मोहाली जंगल निवासी मनप्रीत सिंह,जसवंत सिंह उर्फ नीटा पुत्र दलबीर सिंह सहित पांच अन्य लोगों ने हथियारो से लेस होकर हमारी गाड़ियां रोक कर मारपीट वह फायरिंग शुरू कर दी इसमें मेरा भतीजा गुरविंदर सिंह 27 वर्ष पुत्र वुआ सिंह,गुरपेज सिंह 20 वर्ष उत्तर प्रदेश सिंह निवासी महोली जंगल ,रजत भंडारी 30 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह भंडारी निवासी खमरिया बाजपुर तीनों की टांगों में गोलियां लगी है। जिन्हें उपचार के लिए फायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *