केंद्र व राज्य सरकार ने देश की जनता का किया विकास:राजेश कुमार
बाजपुर:गांव चलो अभियान के तहत भाजपा नेता राजेश कुमार ने बूथ संख्या 12 एवं बूथ संख्या 9 ग्राम गजरौला व बैंतखेड़ी में जनता के बीच में इस अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की बूथ कमेटी का सत्यापन कर मतदाताओं से संपर्क किया। एवं नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान ग्राम राजपुरा के उप प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी एंव सीएम धामी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा नेता राजेश कुमार के समक्ष पार्टी ज्वाइन की है। इस दौरान भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने दिन रात एक कर काम किया है प्रदेश में धामी सरकार ने यूसीसी लागू किया और प्रधानमंत्री द्वारा अंतोदय से भारत उदय के लिए गांव गरीब किसान के जीवन को बदलने के लिए कार्य किया है वर्ष 2014 से पूर्व गेहूं धान का मूल्य क्या था और आज कहां तक पहुंचा है यह किसानों को किए गए वादे आय दुगनी करने को साबित करता है अब गरीबों को भी पीने के लिए शुद्ध जल और बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया है। इस दौरान गोपाल सिंह,मनीष कुमार,गुरजीत सिंह,नरेश सिंह,कुंदन सिंह,सरजीत सिंह,जगदीश,रमेश सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित है।