सीएम धामी ने पौड़ी जिले को दिया 800 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
पौड़ी: शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी दौरे पर रहे। सीएम धामी ने रांसी स्टेडियम से कंडोलिया तक भव्य रोड किया। इसके बाद दिशा-ध्याणी, ब्वे-ब्वारी सम्मेलन में शिरकत की। सीएम धामी ने पौड़ी जिले के लिए रिकॉर्ड 800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान रांसी स्टेडियम में 1962 युद्ध के हीरो राइफलमैन जसवंत सिंह रावत औऱ लाइब्रेरी चौक पर पूर्व सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री धामी जिला मुख्यालय पहुंचे तो लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी वर्कर्स और भोजन माताओं ने सीएम धामी का तिरंगे और फूलों से स्वागत किया। रांसी स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए सीएम धामी ने राइफल मैन जसवंत सिंह रावत की मूर्ति का भी अनावरण किया और कंडोलिया मैदान तक भव्य रोड शो किया। कंडोलिया पहुंचकर सीएम धामी ने कंडोलिया मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश में खुशहाली की कामना की। कंडोलिया मैदान में विभिन्न महिला समूहों केस स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद सीएम धामी ने फिर एक बार जांदरे पर हाथ आजमाया और दाल पीसी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी में 800.74 करोड़ की 353 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 134 करोड़ की लागत से 196 योजनाओं का लोकार्पण और करीब 666 करोड़ की लागत की 157 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने कहा कि यह पहला मौका होगा जबकि किसी जिले में इतनी लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन योजनाओं से पूरे जनपद में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। पूरा जिला उन्नति करेगा।सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल की भूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रही है। वीर बाला तीलू रौतेली, बाबा जसवंत सिंह, देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जैसी महान विभूतियों की यह जन्मभूमि रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, मातृशक्ति को समर्पित इन कार्यक्रमों के पीछे हमारी सरकार का मंतव्य है कि हमारी माताओं-बहनों को प्रोत्साहित किया जाए।