प्रभात फेरी निकालकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया
बाजपुर:श्री रामजन्म भूमि मंदिर अयोध्या में भगवान श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्तों ने प्रभात फेरी निकालकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया। प्रभात फेरी का जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर चारू गुप्ता, दर्शना गोयल, अदीति गोयल, लता गोयल, श्वेता, रूचि सिंघल, सुमन सक्सैना, सपना गर्ग, चंचल, अन्नू जिन्दल, कविता गर्ग, हरीश सक्सैना, विनोद कुमार, जगदीश पाण्डेय, विकास गुप्ता, गोपाल कृष्ण वर्मा, यशपाल राजहंस, महंत विकासानंद, राकेश गोयल, भगवन्त सिंह म्यान, प्रमोद राजहंस, रामकुमार, कमलदास, आशीष ठाकुर, रमेश पाल, रवि सरना, मानव जिन्दल, नकुल, हार्दिक, तेजप्रकाश शर्मा, रोहित बंसल, सुरेन्द्र जैन, रिंकू श्रीवास्तव, विशाल दक्ष, वीरेन्द्र गोयल, महीपाल सिंह, सचिन गौतम, सुनील सिंघल आदि थे।