उत्तराखंडनैनीताल

कुविवि दीक्षांत समारोहः 980 अतिथियों को किया गया आमंत्रित, 151 टॉपर को मिलेंगे पदक

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 19 जनवरी (शुक्रवार) को होने जा रहे 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अब लगभग अंतिम चरण में हैं। बता दें विवि के मुखिया व कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत के नेतृत्व में कुविवि का प्रशासनिक भवन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही मुख्य रुप से दीक्षांत समारोह स्थल यानी डीएसबी परिसर परिवार की ओर से इन दिनों सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इस बार दीक्षांत समारोह स्थल यानी परिसर के ए.एन.सिंह प्रेक्षागृह में लगने वाले बैनर समेत अन्य प्रचार सामग्री हल्के क्रीम कलर की होगी। समारोह में एकेडमिक कार्यक्रम में 151टॉपर को मेडल्स जबकि 6 को डिलिट् की उपाधि के साथ ही 379 को पीएचडी उपाधि साथ ही वर्ष 2022 तथा 2023के स्नातकों व परास्नातकों को उपाधि के लिए संकायाध्यक्षों द्वारा राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के लिए 18जनवरी (गुरुवार) को प्रातरू 10 बजे पूर्वाभ्यास होगा। समारोह में कुविवि प्रशासन की ओर से 980 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। दीक्षांत समारोह का समय 19 जनवरी (शुक्रवार) की प्रातरू 10 से अपराह्न 3 बजे का समय रखा गया है। पीएचडी मेडल विनर्स तथा डी लिट को पंजीकरण 16 अथवा 18 को फि जिक्स विभाग डीएसबी परिसर में करना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। दीक्षांत समारोह की तैयारियों में कुल सचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनिता आर्य, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो.ललित तिवारी, मुख्य कुलानुशासक प्रो.हरीश चंद्र सिंह बिष्ट समेत डॉ.रितेश साह,डॉ.विजय कुमार, डॉ. गगन दीप होठी, के.के. पांडे, हेम भट्ट, डॉ. नवीन पांडे,डॉ.निधि वर्मा, अतुल आर्या,राजेंद्र ढैला, गणेश सिंह बिष्ट,दीपक बिष्ट, पी. सी. पाठक, सी. एस. पंत, नंदा बल्लभ पालीवाल, कुंदन, नवीन तिवारी तथा रितेश कुमार इत्यादि तैयारियों में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *